महत्त्वपूर्ण स्थल
कबीर चौरा

कबीर चौरा नगर पंचायत के आमी नदी के तट पर स्थित है जो की भारत ही नहीं विश्व के मानचित्र में रेखांकित है यहाँ कबीर साहब के समाधि व मजार लगभग 100 फिट की दूरी पर अगल बगल स्थित है। यह उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन एक संरक्षित स्मारक है। स्मारक के दीवालों पर कबीरदास के दोहे लिखे गये हैं।

यहाँ कबीरदास से जुड़े अनेको जानकारी प्राप्त कर सकते है | यह दर्शको के लिए उत्तम स्थान है |