कैसे पहुंचें ?
  • वायु मार्ग
    मगहर नगर पंचायत का सबसे निकटतम हवाई अड्डा गोरखपुर में हैं। जो कस्बे से मात्र एक घंटे की यात्रा की दूरी पर स्थित है और यह सारे प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, मुंबई, आगरा, दिल्ली इत्यादि के हवाई अड्डों से अच्छे से जुड़े हुए हैं।
  • रेल मार्ग
    मगहर का खुद का अपना रेलवे स्टेशन है जो की मगहर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है। यह रेलवे स्टेशन देश भर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
  • सड़क मार्ग
    भारत के कई प्रमुख शहरों से मगहर कस्बा सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। मगहर नगर पंचायत ज़िला संत कबीर नगर, गोरखपुर , सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी आदि से सड़क मार्ग द्वारा पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। मगहर कस्बा गोरखपुर से 28 किलोमीटर , लखनऊ से 270 किलोमीटर, कुशीनगर से ८० किलोमीटर, सिद्धार्थनगर से १०० किलोमीटर, कानपुर से 340 किलोमीटर, वाराणसी से 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।